राज्यसभा चुनाव ने फिर गरम किया गुजरात का माहौल, चपेट में आए दिग्गज

राज्यसभा चुनावनई दिल्ली। गुजरात में हुए राज्यसभा चुनाव को लेकर यहां की हाईकोर्ट ने जीत हासिल करने वाले सभी विजेताओं के नाम नोटिस जारी कर दिया है। जिन दिग्गजों के नाम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है, उसमें अहमद पटेल के साथ भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी भी शामिल हैं।

मोदी, शाह भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलेंगे

यह नोटिस कांग्रेसी दिग्गज अहमद पटेल की जीत पर नाराज भाजपा की ओर से दायर की गई याचिका के बाद भेजा गया।

भाजपा नेता बलवंत सिंह राजपूत ने अहमद पटेल की जीत को बेबुनियाद और चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

ख़बरों के मुताबिक़ बीजेपी का आरोप है कि चुनाव के दौरान दो विधायकों का वोट रद्द किया गया था लेकिन फिर भी अहमद पटेल को चुनाव आयोग द्वारा जीत दे दी गई थी।

बीजेपी ने अपनी याचिका में कहा था कि चुनाव आयोग ने जीत का फैसला सुनाते हुए सभी तथ्यों का ध्यान नहीं रखा था।

बीजेपी का कहना है कि चुनाव आयोग द्वारा अहमद पटेल की जीत का फैसला गलत था। गुजरात राज्यसभा की सीटों पर पड़े वोट में स्मृति ईरानी को 46 वोट, अमित शाह को 46 और कांग्रेस के अहमद पटेल को 44 वोट मिले थे।

छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है ‘प्रश्‍नों की बारिश’ कार्यक्रम

इन तीनों राजनेताओं को गुजरात राज्यसभा का विजेता घोषित किया गया था। बलवंत सिंह बीजेपी के तीसरे उम्मीदवार थे।

गौरतलब है कि कांग्रेस के दो विधायकों ने बीजेपी को वोट दिया था। बताया जा रहा था कि दो विधायकों ने बीजेपी उम्‍मीदवार को वोट देकर बैलट पेपर भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह को दिखाया था।

अपने विधायकों द्वारा बीजेपी को वोट देने के बाद कांग्रेस ने इस हरकत की चुनाव आयोग से शिकायत  कर वोटों की गिनती रुकवा दी थी।

बता दें पहले बलवंत कांग्रेस में थे और पार्टी छोड़ने के बाद उन्होंने बीजेपी के टिकट पर राज्यसभा का चुनाव लड़ा था। बलवंत सिंह को कुल 38 वोट मिले थे।

बलवंत सिंह का आरोप है कि राज्यसभा चुनावों में जीतने के लिए कांग्रेस ने विधायको खरीदा था। इसके साथ ही बलवंत सिंह के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब वोट रद्द कर दिए गए थे तो उनके वोट को फैसला सुनाते समय क्यों जोड़ा गया।

देखें वीडियो :-

LIVE TV