उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन स्थित प्रज्ञा कक्ष में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के नैक मूल्यांकन के लिए तैयारियों की समीक्षा की। प्रस्तुतीकरण के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अनेक बिन्दुओं पर सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने कहा कि तैयारियों को बेहतर करने के लिए समितियां बनाकर कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन के लिए नैक के जो मानक निर्धारित हैं उसी के अनुसार सभी बिन्दुओं पर जिम्मेदारियों का विभाजन करते हुए व्यवस्था बनाई जाए।

सम्पूर्ण मूल्यांकन की 7 श्रेणियां निर्धारित
ज्ञात हो कि नैक द्वारा विश्वविद्यालयों के स्तर का मूल्यांकन 75 प्रतिशत डेटा आधारित तथा 25 प्रतिशत विजिट आधारित होता है। इसके लिए सम्पूर्ण मूल्यांकन की सात श्रेणियों निर्धारित हैं। इस विश्वविद्यालय द्वारा नैक मूल्यांकन के लिए पहली बार प्रयास हेतु तैयारियां की जा रही है। राज्यपाल ने हाल ही में 4 एवं 5 अप्रैल, 2022 को लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय नैक मंथन कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा दिए गए प्रशिक्षण के अनुरूप कमियों को दूर करते हुए तैयारी को बेहतर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यशाला इसी उद्देश्य से आयोजित की गई थी कि विश्वविद्यालय नैक रैंकिंग के आवेदन के सभी नियमों को भली-भांति समझ कर निर्धारित मापदण्डों के अनुसार अपनी तैयारी कर सकें। उन्होंने निर्देश दिया कि यदि आवश्यकता हो तो विश्वविद्यालय के अधिकारी और शिक्षक अवकाश के दिनों में भी कार्य करके नैक मूल्यांकन की तैयारी को बेहतर करें।

नवाचार बढ़ाने के बिंदु पर विशेष चर्चा
विश्वविद्यालय की बेस्ट प्रैक्टिस एवं नवाचार बढ़ाने के बिन्दु पर विशेष चर्चा करते हुए राज्यपाल ने भारतीय संस्कृति को पोषित करने वाले लोक साहित्य के संकलन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत में बच्चों को सुलाने के लिए माएं लोरी गाती थीं, विवाह समारोहों के विविध आयोजनों और शुभ मुहूर्तों पर महिलाएं विविध प्रकार के मंगल गीत गाती थीं, जो आधुनिक समाज में विलुप्त होते जा रहे रहे हैं। ऐसे गीतों को विश्वविद्यालय अपने स्तर से संकलित कराने का कार्य करा सकते हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय के शोध विषयों में भी नवीनता लाने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसी योजनाओं से उत्पन्न सामाजिक बदलावों को शोध का विषय बनाकर केन्द्र से अच्छी ग्रान्ट भी प्राप्त की जा सकती है।
गांवों का इतिहास तैयार करने का सुझाव दिया
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय द्वारा बेस्ट प्रैक्टिस के तहत गांवों तक जाकर किए गए विविध कार्यों तथा स्वास्थ्य की देखभाल की प्रगति का पुनरावलोकन का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा यदि विद्यार्थी किसी उत्पाद का निर्माण करते हैं तो उसे बिक्री कराकर विद्यार्थियों को उसका लाभ प्रदान किया जाये। उन्होंने विश्वविद्यालय के कार्यों में विद्यार्थियों की सहभागिता बढ़ाने के निर्देश के साथ उनकी अतिरिक्त गतिविधियों में गांवों का इतिहास तैयार कराने का सुझाव दिया।

बैठक में राज्यपाल जी ने अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं के साथ-साथ भारत की क्षेत्रीय भाषाओं के पाठ्यक्रमों को बेहतर करने, पाठ्यक्रमों को रोजगारपरक बनाने कि दिशा में सार्थक प्रयास करने के साथ-साथ पुराने छात्रों को संस्थान से जोड़कर प्रगति में उनका योगदान बढ़ाने पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की नैक मूल्यांकन के लिए यह प्रथम तैयारी है इसलिए अन्य संस्थानों की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर अपने संस्थान को बेहतर बनाने के साथ उच्चतम श्रेणी के लिए प्रयास करें।