राज्यपाल ने किया राजभवन में नवनिर्मित चालक प्रतीक्षालय का लोकार्पण, आवासीय परिसर के लिए भूमि पूजन

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में नवनिर्मित चालक प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने श्रेणी-5 के आवासीय परिसर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास भी किया। ये टाइप 5 के दो मंजिला आवास निर्मित किए जाएंगे, जिन्हे नई तकनीक के साथ भूकम्प रोधी बनाया जायेगा।

आपको बता दे कि बुधवार को ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन स्थित नील कुसुम कक्ष में भारतीय प्रशासनिक सेवा, 2020 बैच के 16 प्रशिक्षु अधिकारियों ने मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों से उनके कार्यक्षेत्र के अनुभवों की जानकारी ली और उनकी विशेष योग्यताओं के आधार पर प्रशासनिक कार्यों को सृदृढ़ करने वाले नवाचारों के विकास हेतु प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा वे जनता के बीच अधिकारी बनकर नही सेवक बनकर कार्य करें। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से जनता की अपेक्षाएं जुड़ी होती हैं इसलिए जनहितकारी योजनाओं की गुणवत्तापूर्ण पूर्ति और अंतिम लाभार्थी तक लाभ वितरण के लिए योजनावद्ध तरीके से कार्य सुनिश्चित करने पर ध्यान दें।

LIVE TV