राजीव गांधी के हत्यारे पेरारिवलन को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये बड़ा फैसला

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाधी की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे एजी पेरारिवेलन की पैरोल को सुप्रीम कोर्ट ने एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया। यह पैरोल इस लिए बढाई गई है ताकि वह अपनी चिकित्सा जांच करा सके। एजी पेरारीवेलन को मद्रास हाई कोर्ट ने पैरोल दी थी, जो सोमवार को खत्म हो रही थी।


सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पेरारिवलन की रिहाई की याचिका पर सुनवाई के दौरान पैरोल की अवधि बढ़ाने का निर्देश दिया। कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से कहा कि जब वह मेडिकल जांच के लिए जाए तो एजी पेरारिवेलन को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

पेरारिवलन 30 अक्टूबर को पैरोल पर बाहर आया था । इसकी आज पैरोल खत्म हो रही थी।

आपको बता दें एजी पेरारिवलन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में 4 दोषियों में एक है। इस हत्याकांड में वी. श्रीहरण उर्फ मुरुगन, टी. सतेंद्रराजा उर्फ संथन, एजी पेरारिवलन उर्फ अरिवु, जयकुमार, रॉबर्ट पायस, पी. रविचंद्रन और नलिनी 27 साल से अधिक समय से जेल काट रहे है।

LIVE TV