राजस्थान BJP प्रमुख और राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी का हुआ निधन, राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित !

राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रमुख मदन लाल सैनी का निधन हो गया है. वे राज्यसभा सदस्य भी थे. राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी के निधन के चलते राज्यसभा की कल की कार्यवाही स्थगित रहेगी.

मदन लाल (75) सैनी की पिछले कई दिनों से सेहत खराब थी. वहीं उनको दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनका आज निधन हो गया. खराब सेहत के चलते राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी हाल ही में उनसे मिलने पहुंची थी.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सैनी के निधन पर शोक जताया है. गहलोत ने लिखा, ‘राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन लाल सैनी जी के निधन के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं.

मेरे विचार और प्रार्थना उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं. भगवान उन्हें इस क्षति को सहने की शक्ति दे. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी सैनी के निधन पर शोक जताया.

 

दिल्ली का सरकारी स्कूल अब केंद्र सरकार चलाएगी, 2015 में पड़ा था छापा !

 

बता दें कि मदन लाल सैनी को पिछले साल जून में ही राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष के रूप में चुना गया था. उस वक्त वसुंधरा राजे के करीबी माने जाने वाले अशोक परणामी ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

राजस्‍थान बीजेपी अध्‍यक्ष के पद को लेकर ढाई महीने तक माथापच्ची चली थी. लेकिन आखिर में मदन लाल सैनी के नाम पर सहमति बनी थी.

 

कौन थे मदन लाल सैनी

मदन लाल सैनी झुंझुनूं के गुढ़ा विधानसभा से विधायक रहे. सैनी जनसंघ के समय से राजनीति में सक्रिय रहे हैं. इससे पहले वो बीजेपी में प्रदेश महामंत्री, अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. बीजेपी की अनुशासन समिति का काम भी सैनी संभाल चुके हैं.

 

LIVE TV