दोबारा राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने पर स्मिथ ने जताई खुशी, बताई खास वजह

राजस्थान रॉयल्सनई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के साथ आगामी 2018 सीजन के लिए वापसी करने पर खुशी जाहिर की। नंबर-1 टेस्ट खिलाड़ी स्मिथ इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्हें राजस्थान ने रिटेन किया है। राजस्थान रॉयल्स दो साल के प्रतिबंध के बाद आईपीएल में वापसी कर रही है।

स्मिथ 2014-2015 में राजस्थान की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने टीम को 2015 में प्लेऑफ में पहुंचाया था।

आईपीएल 2018 : इस टीम के कोच बने रिकी पोन्टिंग, जानिए क्या करेंगे खास

स्मिथ ने एक बयान में कहा, “आईपीएल के इस सीजन में मैं राजस्थान के साथ रहने पर बहुत खुश हूं। यह अच्छी फ्रेंचाइजी है।”

स्मिथ ने कहा, “मैं पहले भी उनके साथ खेल चुका हूं और एक बार फिर खेलने को तैयार हूं। मेरी कोशिश इस बार आईपीएल में अपनी टीम के लिए अंतर पैदा करने की होगी।”

आईपीएल 2018 : जानिए टीमों ने किन खिलाड़ियों को कितने में किया रिटेन

राजस्थान के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी आईपीएल में वापसी की है। चेन्नई ने महेंद्र सिंह धौनी, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा की रिटेन किया है।

रैना ने कहा, “दो साल बाद चेन्नई में वापस आ कर अच्छा लग रहा है। एक बार फिर बेहतरीन दर्शकों के सामने खेलने को तैयार हूं, जिन्हें मैंने पिछले दो साल याद किया।”

LIVE TV