आईपीएल 2018 : इस टीम के कोच बने रिकी पोन्टिंग, जानिए क्या करेंगे खास

आईपीएल 2018नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोन्टिंग इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2018) के नए सीजन में वापसी करेंगे, लेकिन एक नए अवतार में। इस बार पोंटिंग को आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कोच के रूप में देखा जाएगा। टीम के मुख्य कार्यकारी हेमंत दुआ ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की।

पोंटिंग को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के स्थान पर डेयरडेविल्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। द्रविड़ ने बीसीसीआई में हितों के टकराव के कारण दिल्ली टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।

वनडे विश्व कप के लिए भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट टीम को अजय जडेजा ने दी शुभकामनाएं

इसके स्थान पर द्रविड़ ने इंडिया-ए और अंडर-19 टीम के कोच पद की जिम्मेदारी संभालना बेहतर विकल्प माना।

आईपीएल के पिछले सीजन का समापन दिल्ली ने छठे स्थान पर रहते हुए किया था। उसने 14 में से छह मैचों में जीत हासिल की थी। टीम ने अभी तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है।

केपटाउन टेस्ट : दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में हरा ये पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त करेगी टीम इंडिया !

साल 2015 में पोंटिंग के मार्गदर्शन में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का दूसरा खिताब अपने नाम किया था, लेकिन 2016 में पोंटिंग का करार टीम के साथ समाप्त हो गया और मुंबई ने इसमें विस्तार न करने का फैसला किया।

पोंटिंग 2013 में एक खिलाड़ी के तौर पर मुंबई इंडियंस में शामिल हुए थे, लेकिन खराब फॉर्म के कारण वह बीच में ही लीग से बाहर हो गए। इससे पहले, 2008 में पहले संस्करण के दौरान वह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे।

LIVE TV