राजस्थान में कुख्यात अपराधी आनंदपाल एनकाउंटर में मारा गया

राजस्थानजयपुर। राजस्थान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। शनिवार रात कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह को मार गिराया गया। पुलिस करीब डेढ़ साल से उसके पीछे लगी थी। आनंदपाल पर पांच लाख रुपए का ईनाम था। डीजीपी मनोज भट्ट ने इसकी पुष्टि की है।

राजस्थान पुलिस की बड़ी कामयाबी

राजस्थान पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के मालासर में एनकाउंटर को अंजाम दिया गया। मुठभेड़ के दौरान आनंदपाल ने एके-47 से करीब 100 राउंड फायर किए। जवाबी फायरिंग में पुलिस की 6 गोलियां उसके सीने में धंस गई और इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

आनंदपाल का शव जयपुर लाया जा रहा है। एनकाउंटर के दौरान आनंदपाल के दो साथियों को गिरफ्तार करने में भी कामयाबी मिली है। इनके नाम देवेंद्र और गट्टू बताए गए हैं।

आनंदपाल सितंबर 2015 में नागौर की कोर्ट में पेशी के बाद वापस अजमेर जेल में भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच लाते समय पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था।

आनंदपाल के बारे में बताया जाता है कि वह फेसबुक पर सक्रिय रहता था। उसका अपना फेसबुक पेज था, जिस पर उसके फैन्स भी थे। वह समाज से जुड़ी अखबारों में छपने वाली खबरों को भी पोस्ट और शेयर करता रहता था।

LIVE TV