राजस्थान में आरक्षण को लेकर आज होगी गुर्जर समाज की महापंचायत

राजस्थान में एक बार भी से गुर्जर आरक्षण को लेकर सियासत गरम हो गी है। आरक्षण को लेकर गुर्जर समाज के लोग राज्य सरकार से बेहद नराज है। जिसकी वजह से कराब ढाई साल बाद गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने भरतपुर के  अड्डा गांव में महापंचायत बुलाई है। समिति के नेताओं का कहना है कि महापंचायत में गुर्जर बहुल 80 गांव के लोगों को बुलाया गया है। इस पंचायत में लगभग 20 हजार लोग शामिल होंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुर्जर संघर्ष समिति के सदस्यों से बातचीत करने के लिए कई बड़े आईएएस अफसरों  समेत भरतपुर और करौली कलेक्टर को मौके पर भेजा है। वहीं आपको बता दें, इस महापंचायत के दौरान 16 अक्तूबर मध्यरात्रि से 17 अक्तूबर की आधी रात तक राजस्थान के बयाना, वीर, भुसावर और भरतपुर जिला के रूपवास में 2जी, 3जी और 4जी डेटा इंटरनेट, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर की सेवाएं ठप्प रहेंगी।

LIVE TV