राजस्थान: फोन टैपिंग मामला बना CM गहलोत के लिए मुसीबत, क्या देना होगा पद से इस्तीफा?

राजस्थान में सियासी घमासान जारी है। भारतीय जनता पार्टी ने फोन टैपिंग के आरोप को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस सरकार पर वार किया। भाजपा ने इस मामले की जांच सीबीआई को करने के लिए कहा है। इसी के साथ पार्टी मांग कर रही है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने पद से तत्काल इस्तीफा दें। वहीं राज्य सरकार ने इस मामले में अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि उनके राज्य के किसी भी विधायक व मंत्री का फोन टैप नहीं किया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सरकार पर इस तरह के आरोप विधानसभा में एक तारांकित प्रश्न के उत्तर में दी गई जानकारी के बाद लगाए जा रहे हैं। हालांकि इसके उत्तर में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि आखिर राज्य के किस मंत्री व विधायक के फोन टैप किए गए हैं। अब ऐसे में राजस्थान सरकार व विपक्ष में तीखी नोक-झोक बढ़ गई है। आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरु होता दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान की कमान संभालते हुए सीएम गहलोत की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं।

LIVE TV