

बता दें की शिवहर से सैयद फैसल अली को उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद से राजद के अंदर घमासान जारी है। फैसल अली को शिवहर सीट से हटाने की मांग को लेकर आज राबड़ी आवास के समक्ष राजद कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया गया।
लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर रोक लगाने की याचिका खारिज की। कोर्ट ने कहा कि फिल्म देखना सेंसर बोर्ड का काम है। कोर्ट ने ये भी कहा कि चुनाव आयोग को देखना चाहिए कि फिल्म की वजह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हो रहा हैं। जहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए और उनके बेटे नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया।
देखा जाये तो जेएनयू की छात्र राजनीति से आम चुनाव के अखाड़े में उतरे कन्हैया कुमार बिहार की बेगूसराय सीट से अपना नामांकन दाखिल करने निकल चुके हैं। रोड शो में जेएनयू में उनकी साथी रहीं शेहला रशीद भी साथ नजर आ रही हैं। कन्हैया के काफिले में लाल सलाम के नारे लग रहे हैं। वही उत्तर प्रदेश की पांच और सीटों के लिए बहुजन समाज पार्टी ने सूची जारी की है। इसमें पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। धौरहरा से अरसत अहमद सिद्दिकी, सीतापुर से नकुल दुबे, मोहनलालगंज से सीएम वर्मा, फतेहपुर सुखदेव प्रसाद और कैसरगंज से चंद्रदेव राम यादव को उम्मीदवार बनाया गया है।