राजनाथ सिंह दिया बड़ा बयान , कभी नहीं कहा कि जनता के खाते में आएंगे 15 लाख

नई दिल्ली : महासंग्राम में बदल चुके लोकसभा चुनाव 2019 के माहौल के बीच पहले चरण के मतदान शुरू होने में बस दो दिन शेष रह गए हैं। आज पहले चरण का प्रचार अभियान भी थम जाएगा। यहां आपको दिनभर की चुनावी हलचल की हर अहम जानकारी मिलेगी। वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि लोगों के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे।
राजनाथ सिंह
बता दें की शिवहर से सैयद फैसल अली को उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद से राजद के अंदर घमासान जारी है। फैसल अली को शिवहर सीट से हटाने की मांग को लेकर आज राबड़ी आवास के समक्ष राजद कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया गया।
जहां नाराज समर्थकों का कहना था कि आखिर ऐसी कौन सी परिस्थिति बनी की स्थानीय को छोड़कर एक बाहर वाले को टिकट दे दिया गया। हालांकि इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता आलोक मेहता ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन समर्थक नहीं माने। लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यहां से अंगेश कुमार को टिकट दिलाना चाहते थे।

लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर रोक लगाने की याचिका खारिज की। कोर्ट ने कहा कि फिल्म देखना सेंसर बोर्ड का काम है। कोर्ट ने ये भी कहा कि चुनाव आयोग को देखना चाहिए कि फिल्म की वजह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हो रहा हैं। जहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए और उनके बेटे नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया।

दरअसल महाराष्ट्र के लातूर में बोले पीएम नरेंद्र मोदी: मुझे पता लगा कि आप सुबह साढ़े नौ बजे से यहां बैठे हैं, मै आपकी तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा। आतंकवादियों को घर में घुसकर मारेंगे। कांग्रेस के घोषणापत्र में जो बातें हैं, वो पाकिस्तान की भाषा है। नक्सल, माओवाद से मुक्त देश का संकल्प लिया है। हमने आदिवासियों तक विकास का पूरा फायदा पहुंचाया हैं।  जहां मध्यप्रदेश और अन्य जगहों पर आयकर विभाग के छापों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने राजस्व सचिव और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष को बुलाया है।

देखा जाये तो जेएनयू की छात्र राजनीति से आम चुनाव के अखाड़े में उतरे कन्हैया कुमार बिहार की बेगूसराय सीट से अपना नामांकन दाखिल करने निकल चुके हैं। रोड शो में जेएनयू में उनकी साथी रहीं शेहला रशीद भी साथ नजर आ रही हैं। कन्हैया के काफिले में लाल सलाम के नारे लग रहे हैं। वही उत्तर प्रदेश की पांच और सीटों के लिए बहुजन समाज पार्टी ने सूची जारी की है। इसमें पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। धौरहरा से अरसत अहमद सिद्दिकी, सीतापुर से नकुल दुबे, मोहनलालगंज से सीएम वर्मा, फतेहपुर सुखदेव प्रसाद और कैसरगंज से चंद्रदेव राम यादव को उम्मीदवार बनाया गया है।

LIVE TV