एजेन्सी/गुवाहाटी।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने असम विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को लुभाने के लिए पड़ोसी देशों में अत्याचार के कारण यहां आने वाले हिंदुओं को शरणार्थी का दर्जा देने संबंधी केन्द्र द्वारा हाल में जारी अधिसूचना का सहारा लिया है।
सिंह ने लुमडिंग में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमने कहा कि पड़ोसी देशों से परेशान होकर आने वाले हिंदुओं को शरणार्थी का दर्जा दिया है। हमारी सरकार ने उन लोगों को यहां प्रवेश करने तथा रहने का अधिकार दिया है।’
असम में बडी संख्या में बंगाली हिंदू रहते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बंगलादेश से होने वाले घुसपैठ को रोकने के प्रति प्रतिबद्ध है और केंद्र सरकार जल्द ही प्रभावी तरीके से सीमा को सील करेगी।
गृहमंत्री ने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो कांग्रेस सरकार के दौरान हिरासत में रखे गए बंगलादेशियों को तीन महीने के अंदर उनके देश भेज दिया जाएगा।