राजधानी में तैयार हुआ सबसे हाईटेक पुलिस मुख्यालय, एक ही छत के नीचे कई विभाग !

रिपोर्ट – उमेश मिश्रा

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में शहीद पथ पर सिग्नेचर की न्यू बिल्डिंग में हाईटेक पुलिस मुख्यालय बनकर तैयार हो गया है | 9 माले की इस बिल्डिंग में डीजीपी मुख्यालय से लेकर रेलवे लॉजिस्टिक्स टेक्निकल, ईओडब्ल्यू फायर सहित 18 शाखाओं के दफ्तर अब इस बिल्डिंग में एक ही छत के नीचे होंगे |

816.31 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 4 टावर की इस बिल्डिंग में 18 लिफ्ट हैं | सुरक्षा के लिहाज से 150 सीसी टीवी कैमरे 10 मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं | तकरीबन 4 से 500 लोगों के बैठने का शानदार ऑडिटोरियम बनाया गया है |

भव्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल सहित ग्राउंड फ्लोर पर कैफेटेरिया और मीडिया सेंटर बनाया गया है | डीजीपी ओपी सिंह का कार्यालय यहां पर शिफ्ट हो चुका है और शुक्रवार को वह 9th फ्लोर पर स्थित अपने इस नए कार्यालय से अपने अधिकारियों को आदेशित करेंगे |

 

दीपिका पादुकोण ने अपने पिता प्रकाश पादुकोण के बर्थडे पर शेयर की यह अनदेखी तस्वीरें, जो नहीं देखी होंगी आपने

 

इसके साथ ही तमाम जो पुलिस विभाग की विंग है वह भी कल से इसी मुख्यालय में होगी | हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इस नए पुलिस मुख्यालय भवन का कुछ दिन में औपचारिक उद्घाटन होना बाकी है |

आधुनिक सुविधाओं से लैस इस सिग्नेचर बिल्डिंग को एलएनटी कंपनी द्वारा पिछले 4 साल में तैयार किया गया है | जिनके सर इसे बनाने का जिम्मा है वह भी मान रहे हैं कि एशिया की पुलिस विभाग की यह पहली ऐसी बिल्डिंग है |

इसके साथ ही यहां पर तैनात जो पुलिसकर्मी है वह भी मान रहे कि उनकी तमाम समस्याएं एक ही छत के नीचे होने से अब दूर होंगी| इसके साथ ही इसमें सभी विभागों के अधिकारियों और तमाम पुलिस कर्मियों के लिए बेसमेंट के अंदर एक भव्य पार्किंग की व्यवस्था की गई है |

 

LIVE TV