राकेश टिकैत ने कहा- धर्म की चल रही है राजनीति

गाजियाबाद में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए लाउडस्पीकर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरा। वहीं उन्होंने केंद्र सरकार को बिजली पर भी घेरते हुए काफी गंभीर आरोप लगाए हैं।

दरअसल भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि अगर लाउडस्पीकर ही बंद करना था तो धर्म के आधार पर नहीं कराया जा सकता था। क्योंकि वोट की राजनीति चल रही है। वोट कैसे लेना है इसलिए धर्म की राजनीति की जा रही है । अगर लाउडस्पीकर बंद करना था तो वॉइस के आधार पर बंद किया जा सकता था।

उन्होंने केंद्र सरकार पर बिजली को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बिजली ना देना भी अपने आप में एक बड़ा सवाल है। क्योंकि पहले कोयला का रेट 8,000 टन हुआ करता था जो अब 18,000 टन हो गया है। यानी अदानी को कैसे पैसे देने हैं यह केंद्र सरकार भली-भांति जानती है। पहले किसानों को बिजली 12 घण्टे मिलती थी अब 5 घण्टे मिल रही है। इसके अलावा उन्होंने एमएसपी पर बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कमेटी के नाम मांगे गए हैं और उस पर बातचीत चल रही है।

LIVE TV