राकेश झुनझुनवाला समेत 10 लोगों से सेबी ने वसूले 37 करोड़ रुपए, जानिए क्या है मामला

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला औऱ उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला समेत कुल 10 लोगों ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड(सेबी) को 37 करोड़ रुपए का जुर्माना देकर एपटेक इनसाइडर ट्रेडिंग केस का निपटारा करा लिया है। इन लोगों ने सेबी को इस मामले में सेटलमेंट फीस के रूप में 37 करोड़ रुपए दिए हैं। बता दें कि यह मामला वर्ष 2016 का है।

आपको बता दें कि यह मामला एपटेक के शेयरों में राकेश झुनझुनवाला और उके परिवार के खरीद फरोख्त से जुड़ा है। ये लोग एजुकेशन कंपनी एपटेक के प्रमोटर थे। सेबी उस कथित आरोप की जांच कर रहा था कि इन लोगों को अप्रकाशित कीमत संवेदी सूचनाएं(यूपीएसआई) मिल जाती थी। सेबी मई और अक्टूबर 2016 के बीच सभी तरह की इनसाइडर ट्रेडिंग डील की जांच कर रहा था। राकेश झुनझुनवाला समेत अन्य लोग इसी मामले से संबंधित थे।

LIVE TV