रांची टेस्ट : भारत और आस्ट्रेलिया के तीसरा टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ

रांची टेस्टरांची। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला गया तीसरा रांची टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। मैच के आखिरी दिन सोमवार का खेल खत्म होने पर आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 204 रन बनाते हुए भारत को जीत का स्वाद नहीं चखने दिया।

आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 451 रन बनाए थे। भारत ने चेतेश्वर पुजारा (202) और रिद्धिमान साहा (117) की बेहतरीन पारियों के दम पर अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 603 रनों पर घोषित करते हुए 152 रनों की बढ़त ले ली थी।

भारत की कोशिश थी कि वह आखिरी दिन आस्ट्रेलिया को 152 रनों से पहले ढेर कर यह मैच जीत लेगा लेकिन पीटर हैंड्सकॉम्ब (नाबाद 72) और शॉन मार्श (53) के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 124 रनों की साझेदारी के दम पर आस्ट्रेलिया यह टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में सफल रही।

भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लिए। रवीचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा ने एक-एक विकेट लिए।

LIVE TV