रसेल की तूफानी पारी के बूते KKR ने हैदराबाद को दी 6 विकेट से मात, अंत तक छाए रहे शुभमन गिल…

नीतिश राणा के अर्धशतक और आंद्रे रसेल की तूफानी पारी के बूते मेजबान कोलकाता ने हैदराबाद को एक रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से मात दी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने कोलकाता के सामने 182 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। जवाब में ईडन गार्डंस के घरेलू दर्शकों के बीच दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली इस टीम ने आखिरी ओवर में 2 गेंद रहते यह मुश्किल लक्ष्य हासिल कर लिया।

शुभमन गिल

हालांकि कोलकाता की इस जीत के एक और नायक को फैंस शायद भूल गए हैं। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस मैच में 10 गेंदों पर 18 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। शुभमन गिल ने मैच में दो जबरदस्त छक्के भी जड़े।

अंतिम ओवर में रोमांच पूरे उफान पर था जब केकेआर को 13 रन की जरूरत थी। पहली गेंद वाइड निकली। उसके बाद रसेल ने एक रन ले लिया।

अंडर-19 विश्व कप के हीरो शुभमन गिल पर बड़ा दबाव था लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने शाकिब की गेंद पर बेहतरीन छक्का लगाकर केकेआर के खेमे में खुशी की लहर दौड़ा दी।

‘फिल्मफेयर अवॉर्ड 2019’ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-अभिनेत्री के अवार्ड से नवाज़े गए ये चुनिन्दा सितारे

अब चार गेंदों पर पांच रन चाहिए थे कि तीसरी गेंद पर रन नहीं बना। एक बार फिर ईडन में सन्नाटा पसर गया मगर गिल के इरादे अलग थे चौथी गेंद पर फिर छक्का जड़कर उन्होंने केकेआर को दो गेंद पहले ही यादगार जीत दिला दी।

बता दें कि पिछले सीजन में भी उन्होंने कोलकाता के लिए एक तूफानी अर्धशतक जड़ा था।

LIVE TV