
चेन्नई। रवि तेजा अभिनीत तेलुगू फिल्म ‘राज द ग्रेट’ का टीजर मंगलवार को जारी किया गया। टीजर में रवि को एक नेत्रहीन व्यक्ति के रूप में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें: छोटे पर्दे की इन कृष्ण दीवानियों के गीत फिल्मों से ज्यादा हैं यादगार
अनिल रविपुडी द्वारा निर्देशित फिल्म 13 अक्टूबर को रिलीज होगी।
‘राजा द ग्रेट’ रवि की दो साल में पहली फिल्म होगी। इससे पहले वह ‘किक 2’, ‘बंगाल टाइगर’ में नजर आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: ‘न्यूटन’ का टीजर लॉन्च, राजकुमार ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
फिल्म में मेहरीन पीरजादा, प्रकाश राज और राधिका सरतकुमार जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।