छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के साथ कर रही छलावा, दे रही आधा-अधूरा बोनस

रमन सिंह सरकाररायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने शनिवार को कहा कि रमन सिंह सरकार ने किसानों को आधा-अधूरा बोनस देने की घोषणा की है और उसका प्रावधान बजट में करने के लिए 22 सितंबर को एक दिन का सत्र बुलाया है। 

भूपेश ने पत्रकारवार्ता में कहा कि पिछला मानसून सत्र तो सरकार ने ढाई दिन में ही खत्म कर दिया था। असमय सत्रावसान से जितने दिनों की बैठकें नहीं हो पाई थीं, अब उसे पूरा किया जाए और सत्र 6 दिनों का बुलाया जाए।

पत्रकारवार्ता में रायपुर (ग्रामीण) के विधायक सत्यनारायण शर्मा और मीडिया विभाग के चेयरमैन ज्ञानेश शर्मा भी मौजूद थे।

भूपेश ने कहा, “एक ओर मुख्यमंत्री कहते हैं कि कांग्रेस के पास मुद्दा नहीं है और दूसरी ओर कांग्रेस के सामने टिक नहीं पा रहे हैं। कांग्रेस उपध्यक्ष राहुल गांधी बस्तर में घोषणा करके गए थे कि नगरनार का किसी भी कीमत पर निजीकरण नहीं होने देंगे। हम यह मुद्दा विधानसभा में उठाना चाहते थे।”

‘मंत्रिमंडल विस्तार से पहले भाजपा को करना होगा बड़ा फेरबदल, पीएम मोदी को देना होगा इस्तीफा’

भूपेश ने कहा कि सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से मौत, किसानों को घटिया खाद बीज, स्कूलों में शिक्षकों के खाली पद, कांकेर में डायरिया से मौत आदि विषयों पर कांग्रेस स्थगन प्रस्ताव लाने वाली थी। धारा 139 के तहत 6 और 130 के अंतर्गत 9 विषयों पर चर्चा का प्रस्ताव कांग्रेस विधायक दल की बैठक में आया था।

उन्होंने कहा, “हम तो कम से कम 11 विषयों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाना चाहते थे, लेकिन सरकार पहले ही भाग गई।”

मंत्रिमंडल विस्तार में पीएम मोदी पर भारी पड़े नीतीश, अटक गया रोड़ा!

भूपेश ने आगे कहा, “रमन सिंह अच्छे बॉलरों के सामने बैटिंग करने की बात कर रहे हैं, लेकिन जब हमने बॉलिंग शुरू की तो मुख्यमंत्री और उनकी पूरी टीम पिच छोड़कर भाग गई।”

LIVE TV