कांग्रेस महासचिव व पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा का अयोध्या दौरा दो दिनों के लिए टाल दिया गया है। अब वह 27 मार्च की जगह 29 मार्च को अयोध्या आएंगी।
आपको बता दें कि पहले तय किए गए कार्यक्रम में प्रियंका को हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करने के बाद रोड शो करना था। रोड शो के कार्यक्रम में पहले भी कई बार फेरबदल किया जा चुका है।
वहीं, वह अयोध्या दौरे के एक दिन पहले 28 मार्च को अमेठी में पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनावी चर्चा करेंगी।
आज हो सकता है आप और कांग्रेस में गठबंधन, लोकसभा चुनाव में देंगे काटे की टक्कर
अमेठी की सीट पर इस बार मुकाबला कांटे का माना जा रहा है। भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव हारने के बाद भी लगातार यहां सक्रिय रही हैं।
कहा ये भी जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के अलावा केरल की एक सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं।