जन्मदिन के बाद रणवीर सिंह का बन रहा मजाक  

रणवीरमुंबई : रणवीर सिंह का वैक्स स्टैच्यू फ्रांस के ग्रेविन वैक्स म्यूजियम में लगाया गया है. रणवीर तीसरे ऐसे भारतीय हैं, जिनका स्टैच्यू फ्रांस में लगा है. रणवीर के स्टैच्यू का अनावरण उनके जन्मदिन पर हुआ था. लेकिन सोशल मीडिया पर रणवीर के स्टैच्यू की खिल्ली उड़ाई जा रही है.

रणवीर के वैक्स स्टैच्यू की तस्वीरें जैसे ही सामने आई, इन्हें वायरल होने में जरा भी देर न लगी. लेकिन रणवीर की तस्वीरें देखने के बाद लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं. कोई उन्हें श्यामक डावर तो कोई अक्षय कुमार कह रहा है.

यह भी पढ़ें : रणबीर ने कुछ इस तरह मनाया मां नीतू सिंह का बर्थडे, देखें तस्वीरें

कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि यह किसी और सेलिब्रिटी का पुतला है. रणवीर का यह पुतला उनकी तरह बिल्कुल भी नहीं लग रहा है.

रणवीर से पहले शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन का वैक्स स्टैच्यू म्यूजियम में लगाया जा चुका है.

सोशल मीडिया पर रणबीर के फैंस का गुस्सा देखने को मिल रहा है. वहीं कुछ लोग उनका मजाक बनाने में लगे हुए हैं.

बीती 6 जुलाई को रणवीर ने अपना 32 वां जन्मदिन मनाया था. जन्मदिन के मौके पर रणवीर ने खुद को लगभग 3.8 करोड़ कीमत वाली एस्टिन मार्टिन कार गिफ्ट की थी.

नई कार में रणवीर अपनी गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण को घूमाना नहीं भूले. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुई थीं.

 

LIVE TV