रणजी ट्रॉफी : इन तीन प्रदेशों ने मारी बाजी, जानिए किसके हाथ लगी निराशा

केरल। पुडुचेरी, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा ने रणजी ट्रॉफी के अपने-अपने ग्रुप मैचों में रविवार को जीत हासिल की। कृष्णागिरी स्टेडियम में खेले प्लेट ग्रुप के मैच में पुडुचेरी ने सिक्किम को पारी और 159 रनों से हरा दिया।

इसके अलावा, ग्रुप-बी में हिमाचल प्रदेश ने पंजाब को और ग्रुप-सी में हरियाणा ने त्रिपुरा के खिलाफ जीत हासिल की।

पुडुचेरी ने पहली पारी में पारस डोगरा (253) के शानदार दोहरे शतक और फबीद अहमद (99), कप्तान रोहित (59), संजू चोथन (81) और विक्नेश्वरम मरिमुथ्थु (78) की अच्छी बल्लेबाजी के दम पर 647 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। टीम ने आठ विकेट पर अपनी पारी घोषित की थी।

इसके बाद, पुडुचेरी ने पंकज सिंह (3/21) और रोहित (3/67) की गेंदबाजी के दम पर सिक्किम की पहली पारी 247 रनों पर समेट दी और उसे फॉलोऑन दिया।

दूसरी पारी में भी सिक्किम अपने प्रदर्शन में कुछ खास बदलाव नहीं ला सकी और उसकी पारी 241 रनों पर सिमट गई। इस कारण उसे पारी और 159 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

पुडुचेरी के लिए सिक्किम की दूसरी पारी को समेटने में अभिषेक नायर ने सबसे अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 76 गेंदों पर पांच विकेट हासिल किए, वहीं पंकज सिंह को तीन विकेट मिले।

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-बी के मैच में हिमाचल ने पंजाब को उसी के घर में पारी और 107 रनों से करारी शिकस्त दी।

अंकित काल्सी (82), मयंक डागर (71) और निखिल गुप्ता (58) के अर्धशतकों से हिमाचल ने पंजाब की ओर से मिले पहले बल्लेबाजी के निमंत्रण पर अपनी पहली पारी में 390 रनों का स्कोर खड़ा किया।

इसके बाद, हिमाचल ने मयंक (4/22) की गेंदबाजी से पंजाब की पहली पारी 84 रनों पर ही समेट दी। इस पारी में हिमाचल के लिए अर्पित गुप्ता ने दो विकेट लिए।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले जनता जानना चाहती है यह बात

हिमाचल ने इसके बाद पंजाब को फॉलोऑन दिया। पंजाब की दूसरी पारी 199 रनों पर ही सिमट गई।

गुरविंदर सिंह ने इस पारी में हिमाचल के लिए सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं अर्पित और मयंक को दो-दो विकेट मिले।

अमित राणा (4/37) और टीनू कुंडु (3/19) की गेंदबाजी के दम पर हरियाणा ने महाराजा बीर बिक्रम सिंह स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-सी के मैच में त्रिपुरा को उसके लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया और 55 रनों से जीत हासिल की।

इमरान सरकार ने निभाया अपना वादा, आम जनता में दौड़ी खुशी की लहर

त्रिपुरा को जीत के लिए अपनी दूसरी पारी में 162 रनों के लक्ष्य को हासिल करना था लेकिन हरियाणा ने उसकी पारी को 106 रनों पर ही समेट दिया और 55 रनों से जीत हासिल की।

LIVE TV