रणजीत सिंह हत्याकांड: गुरमीत राम रहीम और 4 अन्य आरोपियों को उम्रकैद की सज़ा

रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में पंचकुला की विशेष CBI अदालत ने डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम और 4 अन्य आरोपियों को उम्रकैद की सज़ा सुनाई है। राम रहीम पर 31 लाख रुपए और बाकी आरोपियों पर 50-50 हज़ार रुपए का ज़ुर्माना भी लगाया गया है।बता दें कि राम रहीम व अन्य को साल 2002 में पूर्व डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले 8 अक्टूबर को दोषी ठहराय गया था। वहीं कोर्ट द्वारा इस फैसले के बाद हरियाणा के पंचकुला में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसी के साथ ही इलाके धारा 144 लगा दी गई है।

Decision On Punishment Of Five Convicts Including Ram Rahim Today - रणजीत  मर्डर केस: डेरामुखी समेत पांच दोषियों की सजा पर फैसला आज, पंचकूला में  धारा-144 लागू - Amar Ujala Hindi News Live

गौरतलब है कि रंजीत सिंह की साल 2002 में 10 जुलाई को हत्या कर दी गई थी। मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपी गई थी। साथ मामला सीबीआई की स्पेशल अदालत में ही चला। घटना के 19 साल बीत जाने के बाद इस महीने की शुरुआत में राम रहीम समेत पांच लोगों को दोषी ठहराया गया था। मामले की पूरी बहस 12 अगस्त को पूरी कर ली गई थी। सीबीआई ने तीन दिसंबर, 2003 को इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। राम रहीम को एक पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। वह रोहतक की सुनारिया जेल में सजा सुनाए जाने के बाद से ही बंद है।

LIVE TV