रजनीकांत ने राजनीति में जाने को लेकर दिये ये संकेत, इस वजह को बताया कारण

भारतीय फिल्मों के एक्शन हीरो कहे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीतिक में जाने के कयास लगाए जा रहे है वहीं इस दौरान साउथ का भगवान राजनीकांत की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसके बाद Rajinikanth ट्टिटर पर टेंड्र करने लगा है। जिसके बाद वायरल हो रही चिट्ठी पर राजनीकांत ने अपनी तरफ से सफाई देते हुए कहा कि ये चिट्ठी में जो लिखा हुआ है वह तो सही है पर चिट्ठी उन्होंने ने नहीं लिखी है।

वायरल चिट्ठी के मुताबित राजनीकांत ने स्वास्थय का हवाला देते हुए राजनीति से दूरी बना ली है। चिट्ठी के अनुसार, वैक्सीन आने के बाद भी कॉन्वालैसिंग किडनी ट्रांसप्लांट के मरीज रजनीकांत की निकलने पर रोक लगा सकती है। यह रोक उनकी कमजोरी को लेकर किया जा रहा है।

वायरस चिट्ठी के मुताबिक, डॉक्टर्स ने भी उन्हें ज्यादा से ज्यादा सावधानियां बर्तने के लिए कहा है।
इसके अलावा उन्होंने वारयर चिट्ठी में फैंस का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा, ‘मैं अपने आसपास मौजूद लोगों से ज्यादा खुद को लेकर चिंतित नहीं हूं।’

वायरल चिट्ठी में कहा गया है कि उन्होंने अपनी किडनी से जुड़ी परेशानियों से निजात पाने के लिए 2011 में सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज करवाया था। जिसके बाद 2016 में अमेरिका के अस्पताल में किडनी बदलवाया था।

LIVE TV