बेकार गईं रजनीकांत की कोशिशें, बेटी ने दायर की याचिका
चेन्नई : तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी छोटी बेटी की शादी को बचाने के लिए तमाम कोशिशें की. लेकिन सारी कोशिशें बेकार हो गईं, जब सौंदर्या ने फैमिली कोर्ट में याचिका दर्ज करा दी. यह याचिका शुक्रवार को दायर की गई. रजनीकांत की बेटी ने तलाक की याचिका दायर की.
साल 2010 में सौंदर्या और अश्विन राजकुमार ने शादी की थी. इनका एक साल का बेटा वेद भी है. इनके रिश्ते में लंबे समय से तकरार चल रही थी.
रजनीकांत की बेटी का टूटता रिश्ता
दोनों के अलग होने की खबरें कई महीनों से आ रही थीं.
हाल ही में सौंदर्या ने सोशल मीडिया पर चौकानें वाला ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, ‘मेरी शादी को लेकर जो भी खबरें आ रही हैं सब सही हैं. हम एक साल से अलग रह रहे हैं और तलाक के बारे में डिस्कस कर रहे हैं. मैं सबसे निवेदन करती हूं कि मेरे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें.’
सौंदर्या तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एक ग्राफिक डिजाइनर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. ओचर पिक्चर्स प्रोडक्शन की फाउंडर और मालिक हैं. बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म ‘कोच्चिदाइयां’ थी.