रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मिले नौसेना से, कहा- ज़रुरत है चीन से सतर्क रहने की !

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज (रविवार) विशाखापट्टनम में भारतीय नौसेना के आईएनएस शिवालिक और सबमरीन सिंधुकीर्ति (INS Shivalik and Submarine Sindhukirti) का दौरा किया. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय नौसेना समुद्री चुनौतियों पर नजर बनाए हुए है और देश की रक्षा कर रही है.

रक्षा मंत्री ने पूर्वी नौसेना कमान (ईस्टर्न नेवल कमांड हेडक्वार्टर) में कहा, मेरा मानना है कि भारतीय नौसेना हमारी ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ में सबसे महत्वपूर्ण है.

 

उपचुनाव की तैयारी में BJP, इस बार सांसदों के बेटे-बेटियों या रिश्तेदार को टिकट नहीं मिलेगा !

 

हमारा पड़ोसी देश चीन हमेशा गतिविधियां करता है, मुझे लगता है कि हमें समुद्री क्षेत्र में अपनी जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है. मुझे यकीन है कि भारतीय नौसेना मजबूत होती रहेगी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय नौसेना की परियोजनाओं की भी समीक्षा की और नौसेना कर्मियों के साथ बातचीत की. राजनाथ सिंह ने नौसैनिकों को निर्देश दिया कि वह नौसेना की परियोजनाओं में तेजी लाने में सहयोग करें.

बता दें कि राजनाथ सिंह शनिवार को दो पूर्वी नौसेना कमान (ईस्टर्न नेवल कमांड) की दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को विशाखापट्टनम पहुंचे थे.

 

LIVE TV