रक्षा मंत्री बनते ही राजनाथ सिंह ने लिया ये बड़ा फैसला, रक्षा सचिव को लेकर कही ऐसी बात

भाजपा केे वरिष्‍ठ नेता राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्री का पदभार संभालते ही बड़ा निर्णय लिया। इस निर्णय के तहत उन्‍होंने रक्षा मंत्रालय में सबसे वरिष्‍ठ नौकरशाह और रक्षा सचिव संजय मित्रा का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब संजय मित्रा अगस्‍त तक इस पद पर बने रहेंगे।

जानकारी के मुता‍बिक तब तक रक्षा मंत्री नए रक्षा सचिव का चयन कर लेंगे। उनका कार्यकाल अगले रक्षा सचिव के चयन होने तक के लिए बढ़ाया गया है। फिलहाल इतना तय हो गया है कि नए रक्षा सचिव का कार्यकाल दो साल का होगा।

rajnath_singh

प्रभावी टीम तैयार करना बड़ी चुनौती

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय के उच्‍च स्‍तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। रक्षा मंत्री के सामने सबसे पहले नागरिक और सैन्‍य अधिकारियों की मजबूत टीम तैयार करने की चुनौती है, जिससे रक्षा मंत्रालय के कामकाज को स्‍थायित्‍व मिल सके। बता दें कि पिछले पांच साल में लगातार रक्षा मंत्री बदले जाने से मंत्रालय में शीर्ष अधिकारियों के बीच तनाव का माहौल रहा है।

सेना को करना होगा सभी क्षमताओं से लैस

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में नई सरकार ने अपना कामकाज शुरू कर दिया है।

निर्देशक अली अब्बास जफर को भारत के लिए पसंद नहीं थी कैटरीना, सलमान की वजह से मिली थी फिल्म

इस बार भाजपा के वरिष्‍ठ नेता को रक्षा मंत्रालय की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। राजनाथ सिंह ने शनिवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया।

अब उनके सामने भारतीय सेना को सभी क्षमताओं से लैस करने की चुनौती है, ताकि भारतीय सेना किसी भी संभावित चुनौतियों का सामना कर सके।

LIVE TV