रक्षा मंत्रालय ने सेना को दिया बड़ा झटका, 13000 करोड़ का सौदा हुआ रद्द  

रक्षा मंत्रालयनई दिल्ली। सेना को आधुनिक बनाने के प्रयासों को बड़ा झटका लगा है। रक्षा मंत्रालय ने थल सेना के जवानों के लिए 44,000 लाइट मशीन गनों (LMGs) की खरीद के सौदे को रद्द कर दिया है। दो साल के दौरान यह तीसरा मौका है जब सेना को आधुनिक बनाने के लिए होने वाले हथियारों के सौदे पर रोक लगाई गई है।

इससे पहले सेना के लिए नई असॉल्ट राइफलें और नजदीकी लड़ाई में काम आने वाली कार्बाइन खरीदने का सौदा भी रोका गया था। सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्रालय ने 7.62 एमएम कैलिबर एलएमजी के टेंडर या आरपीएफ (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) को वापस ले लिया है। दरअसल इसके पीछे सिंगल-वेंडर सिचुएशन को जिम्मेदार बताया गया है। दिसंबर 2015 से लेकर फरवरी 2017 के बीच अकेले इजरायली विपन इंडस्ट्रीज (IWI) के इस सौदे में शामिल होने की वजह से सिंगल-वेंडर सिचुएशन पैदा हो गई।

एलएमजी खरीद का यह पूरा प्रॉजेक्ट 13,000 करोड़ रुपये का था। इस प्रक्रिया के तहत विदेशी आयुध कंपनी से करीब 4400 एलएमजी सीधे खरीदी जानी थीं। इसके बाद हथियार के स्वदेशी उत्पादन के लिए आयुध कंपनी के साथ तकनीक ट्रांसफर का करार होना था।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में योगी ने दिखाया मोदी वाला 56 इंच का सीना, कहा- ‘शहजादे’ नहीं जो पिकनिक मनाने आए हैं

रक्षा मंत्रालय ने पिछले साल 44,618 क्लोज-क्वॉर्टर बैटल कार्बाइनों की खरीद का टेंडर भी रद्द कर दिया था। यह टेंडर 2010 में किया गया था। इस मामले में भी IWI सिंगल वेंडर के रूप में सामने आया था। हालांकि रेस में इटली की फर्म बेरेटा भी थी। इस रक्षा सौदे में अनियमितताओं और राजनीतिक साजिश के आरोप लगे थे।

यह भी पढ़ें: POK में लगे आजादी के नारे, पाक के खिलाफ विशाल रैली आयोजित

पिछले साल सितंबर में आर्मी ने न्यू जेनरेशन 7.62 एमएम*51 एमएम असॉल्ट राइफलों की खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर की प्रक्रिया को फिर से शुरू किया था। यह डील भी घोटालों, अवास्तविक तकनीकी जरूरतों और असॉल्ट राइफलों के कैलिबर में परिवर्तन के चलते पिछले एक दशक में रद्द की गई थी। असॉल्ट राइफलों के लिए अंतिम RPF मई 2105 में रद्द किया गया था।

 

LIVE TV