सैनिकों से झूठ बोल रहे हैं रक्षामंत्री पर्रिकर

पणजी। आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर पर वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) मुद्दे पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। पार्टी ने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने कई बार ‘यूटर्न’ लिया था और अब केंद्रीय मंत्री के रूप में अपने रुख से कई बार पलटे हैं। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने संवाददाता सम्मेलन में यहां कहा, “अब रक्षा मंत्री के रूप में वह (पर्रिकर) ओआरओपी मुद्दे पर बेशर्मी से झूठ बोल रहे हैं और गलत दावा कर रहे हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार ओआरओपी पर अपना वादा पूरा कर चुकी है। इसी के साथ पर्रिकर यह भी कहते हैं कि ओआरओपी की परेशानियों को दूर करने के लिए केंद्र को दो माह का समय चाहिए। यह साबित करता है कि भाजपा सरकार अभी भी झूठ बोल रही है।”

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर

उन्होंने कहा कि यदि पूर्व सैनिक ओआरओपी मुद्दे पर सरकार से खुश हैं तो वे दिल्ली में सरकार के खिलाफ आंदोलन क्यों कर रहे हैं? सूबेदार ग्रेवाल ने आत्महत्या क्यों की?

उन्होंने यह भी कहा कि ओआरओपी मुद्दा लंबे समय से चल रहा है और केंद्र सरकार सशस्त्र सेनाओं की वीरता और उपलब्धियों का श्रेय खुद लेने की जल्दबाजी में है।

आशुतोष ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के तुरंत बाद पूर्व सैनिकों के लिए अपंगता पेंशन को घटाने को लेकर एक आदेश जारी कर और सेना के अधिकारियों की नौकरशाहों की तुलना में रैंक के आदेश जारी कर राजग की सरकार ने दिखा दिया कि वह सैनिकों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है।

गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में पर्रिकर के कार्यकाल की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि पर्रिकर और भारतीय जनता पार्टी ने गोवा को केवल जुआ, सेक्स और ड्रग्स के अड्डे के रूप में बढ़ाने में योगदान दिया। वह अच्छा प्रशासन और जरा भी भ्रष्टचार नहीं बर्दाश्त करने के अपने वादे को पूरा करने में बुरी तरह नाकाम रहे थे।

LIVE TV