
भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को उच्चस्तरीय बैठक की। यह बैठक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, सीडीएस जनरल विपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ हुई। इश दौरान लद्दाख के हालात पर चर्चा की गयी।

मीडिया रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से बताया कि सशस्त्र बलों को एलएसी पर चीन से निपटने के लिए किसी भी प्रकार के आक्रामक रवैये से निपटने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्रता दी गयी है। इसी के साथ भारतीय सुरक्षाबलों को पूर्वी लद्दाख औऱ अन्य सेक्टरों में चीन की किसी भी हरकत पर मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें… चीनी सेना के कर्नल को भारतीय जवानों ने छोड़ा
इसी के साथ बैठक में शीर्ष सैन्य अधिकारियों को जमीनी सीमा, हवाई क्षेत्र औऱ समुद्री मार्गों पर चीन की गतिविधियों की नजर रखने को कहा गया है।