Movie review:  प्यार और देशभक्ति का संगम ‘रंगून’

रंगूनफिल्म– रंगून

रेटिंग– 3

सर्टिफिकेट– U/A

अवधि– 2 घंटा 50 मिनट

स्टार कास्ट– कंगना रनौत, शाहिद कपूर, सैफ अली खान

डायरेक्टर– विशाल भारद्वाज

प्रोड्यूसर– विशाल भारद्वाज, सिद्धार्थ रॉय कपूर, रेखा भारद्वाज, साजिद नादियादवाला

म्‍यूजिक– विशाल भारद्वाज

कहानी–  फिल्‍म की कहानी साल 1940 के समय के दूसरे विश्‍व युद्ध पर आधारित है। कहानी में फिल्‍म आर्टिस्‍ट एक्‍शन क्‍वीन जूलिया (कंगना रनौत), रूसी (सैफ अली खान) के प्रोडक्‍शन कंपनी में काम करती है। दोनों के बीत  में प्‍यार दिखाया गया है। जो असल में प्‍यार की भावना से ज्‍यादा एहसान की भावना से दबा हुआ है। दूसरी ओर विश्‍व युद्ध दर्शाया गया है जिसमें सुभाश चंद्र बोस भारत को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराने का प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच जूलिया की मुलाकात नवाब मलिक (शाहिद कपूर) से होती है। इनके बीच शिद्दत वाला प्‍यार हो जाता है। यहीं कहानी में ट्विस्‍ट आता है। फिल्‍म लव ट्राएंगल और देश भक्ति की भावना को लेकर आगे बढ़ती है।

एक्टिंग– कंगना ने फिल्‍म में अपनी एक्टिंग से एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह बॉलीवुड की क्‍वीन हैं। काफी हद तक कहानी कंगना के बल पर टिकी नजर आती है। शाहिद अपनी एक्‍टिंग से फॉर्म में लौटते नजर आए। अपनी एक्‍टिंग से देशभक्ति की भावना जगाने में वह बखूबी कामयाब हुए। अपने नवाबी अंदाज से रूसी के किरदार के साथ इंसाफ करते नजर आए।

डायरेक्शन– फिल्‍म का डायरेक्‍शन शानदार है। कुछ जगह कहानी कमजोर नजर आती है। कहानी का खिंचाव बीच-बीच में परेशान कर देता है। शुरुआत से इस बात का अंदेशा होने लगता है कि अंत में क्‍या होगा। फिल्‍म में अंग्रेजो पर घुमाकर किए गए तंज मजेदार हैं।

म्यूजिक– फिल्‍म का म्‍यूजिक अच्‍छा है। ब्‍लडी हेल, टिप्‍पा जैसे गाने रिलीज से पहले लोगों के दिल जीतने में कामयाब हुए। मेरे पिया गए इंगलैंड जैसा गाना पुराने दौर की याद दिलाता है।

देखें या नहीं– तीनों की केमेस्‍ट्री और दमदार एक्‍टिंग के साथ, पहली बार पर्दे पर नजर आ रही सैफ-शाहिद की जोड़ी को देखने के लिए सिनेमाहॉल जा सकते हैं।

LIVE TV