कंगना की उड़ी नींद, ‘रंगून’ फंसी कानूनी फेर में, कट सकते हैं सीन

रंगून की रिलीज़मुंबई : फिल्म रंगून की स्टारकास्ट इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं रंगून की रिलीज़ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. रंगून कानूनी पचड़े में फंस गई है और सुनवाई के बाद फिल्म रिलीज़ होगी. मुंबई हाईकोर्ट ने इस फिल्म की सुनवाई 20 फरवरी को रखी है.

दरअसल मामला फिल्म के कॉपी राइट्स के उल्लंघन को लेकर है. वाडिया मूवीटोन ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है. उनका मानना है कि फिल्म ‘रंगून’ उनकी कॉपी राइट है, जिसे विशाल भारद्वाज ने चुराया है, जबकि कम्पनी ने इस बात की जानकारी विशाल पहले ही दी थी.

रंगून की रिलीज़ का फंसा मामला

राव वाडिया का दावा है कि जूलिया का किरदार फियरलेस नाडिया के किरदार से प्रेरित है और वह ‘रंगून’ में कंगना के किरदार को कॉपी राइट्स के उल्लंघन का मामला मानते हैं.

इस कहानी का पहले से ही रजिस्ट्रेशन करा रखा है. इस फिल्म को 10 साल पहले बनाने का प्रस्ताव यूटीवी के सामने रखा था पर बात नहीं बनी. उन्होंने कहा कि ‘जूलिया’ नाम से भी इस फिल्म को बनाने की घोषणा की गई थी, जिसका विरोध राव वाडिया ने किया. उसके बाद उस फिल्म का काम बंद कर दिया गया था.

फिल्म में कंगना रनौत के किरदार को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है. ये कहानी 50 के दशक की है. फियरलेस नाडिया ने भारत में कई एक्शन फिल्मों में काम किया और वह रातों-रात बड़ी स्टार बन गई थीं, जबकि वे आस्ट्रेलिया की कलाकार थी. वहीं विशाल भारद्वाज का कहना है कि फिल्म रंगून’ दूसरे विश्वयुद्ध के बैकग्राउंड पर आधारित है. यह कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है.

अगर कोर्ट का फैसला फरियादी पक्ष में रहा तो फिल्म से कंगना के सीन काटने होंगे या फिर फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ सकती है.

फिल्म के स्टारकास्ट शाहिद कपूर, सैफ अली खान और कंगना रनौत मामले से दूरियां बनाए हुए हैं.

यह फिल्म 24 फरवरी को रिलीज़ होगी.

 

LIVE TV