दंगाईयों के खिलाफ एक्शन में योगी सरकार,  CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सख्ती

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए. हिंसक प्रदर्शन के आरोपियों पर यूपी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाया है.

योगी सरकार

लखनऊ में पिछले साल 19 दिसंबर को सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन हुआ था. इस प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ से जारी एक बयान में कहा गया है.

19 दिसंबर को हिंसक उपद्रव में नामजद और सामने आए. 27 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस ने अपने प्रेस नोट में सभी 27 आरोपियों का नाम और उनके पिता का नाम भी बताया है.

कोरोना वायरस के खौफ में अमेरिका, ट्रंप ने लगाया नेशनल इमरजेंसी, अमेरिका में अबतक 40 लोगों की मौत

पुलिस ने आरोपों की जानकारी देते हुए कहा है. आरोपियों ने चौकी सतखंडा फारूखी मस्जिद कासिम अली पुलिया हुसैनाबाद पर और दूसरे सरकारी संस्थानों पर तोड़ फोड़ की. पुलिस ने इन पर लूटपाट और आगजनी का भी आरोप लगाया है.

 

LIVE TV