मायावती ने बोला योगी सरकार पर हमला, कही ये बड़ी बात

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती अक्सर ही किसी न किसी मुद्दे को लेकर यूपी की योगी सरकार को अपने निशाना साधती रहती हैं। यूपी में लगातार बढ़ते अपराध के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरने वाली मायावती ने अब एक और ट्वीट कर बड़ा बयान दिया है। इस बार उन्होंने एक बार फिर से ब्राह्मण कार्ड खेलने की कोशिश की है। दरअसल योगी सरकार की ओर से गरीब ब्राह्मणों को मेडिकल बीमा उपलब्ध कराए जाने पर मायावती ने बड़ा बयान दिया है।

जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता उमेश द्विवेदी ने कहा है कि सरकार गरीब ब्राह्मणों को मेडिकल बीमा उपलब्ध कराएगी, जिसको लेकर अब मायावती ने ट्वीट कर लिखा है, ‘यूपी भाजपा सरकार द्वारा गरीब ब्राह्मणों का बीमा कराने की बात इस वर्ग के प्रति केवल अपनी कमियों पर पर्दा डालने के लिए ही लगता है, जबकि ब्राह्मण समाज को वास्तव में बीमा से पहले उन्हें सरकार से अपने मान-सम्मान व पूरी सुरक्षा की गारंटी चाहिए। सरकार इस ओर ध्यान दे तो बेहतर है।’

वहीं मायावती का यह ट्वीट सामने आने पर अब भाजपा नेता सफाई देने में जुट गए हैं। दरअसल भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा है कि यह बयान पार्टी अध्यक्ष या मुख्यमंत्री की तरफ से नहीं है, लाखों लाख कार्यकर्ता हैं, यह प्रायोजित प्रश्न है। भाजपा सरकार हर वर्ग के गरीब लोगों के लिए काम कर रही है। हमारी सरकार का संकल्प सबका साथ सबका विकास है।

वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता उमेश द्विवेदी ने कहा है कि ब्राह्मण वोटर समझदार हैं, उसे सब पता है कि कौन हितैषी है। सरकार के इस फैसले से गरीब ब्राह्मणों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि गरीब ब्राह्मणों के परिवार में अगर कोई खत्म हो जाए या फिर उसे किसी आपात स्थिति का सामना करना पड़े, तो उस परिवार की मदद हो सके। यही नहीं परिवार में किसी की मौत पर नौकरी और मेडिकल बीमा जैसे प्रस्ताव पर काम चल रहा है।

LIVE TV