किसानों के उत्थान के लिए योगी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम, खुशी से झूमे अन्नदाता

योगी सरकारलखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इस सरकार ने पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार से तीन गुना अधिक गेहूं खरीदा है। यह सरकार लोक कल्याण के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है जो उप्र के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी।

यह भी पढ़ें :- खराब मिड डे मील की शिकायत पर छात्रों की लात-घूंसों से पिटाई

भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने शनिवार को कहा, “योगी सरकार ने किसानों की गेहूं खरीदने के लिए प्रदेश में गेहूं खरीद केंद्रों का जाल बिछा दिया है।

अब तक 21 लाख 62 हजार 603 मीट्रिक टन गेहूं खरीद हो चुकी है। जब कि बीते वर्ष इस अवधि में 7 लाख 73 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद ही हो पाई थी।

अब तक गन्ना किसानों का 21 हजार 570 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। आलू किसानों के लिए भी विशेष पैकेज की व्यवस्था की जा रही है।”

यह भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में डायरिया से नौ बच्चों दस लोगों की मौत

पाठक ने कहा कि खेती के लिए बिजली की आपूर्ति, तालाबों का निर्माण, मत्स्यपालन, मृदा परीक्षण, उन्नत बीजों की उपलब्धता सिंचाई की व्यवस्था के लिए सरकार काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार पं. दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय प्रण के साथ आगामी तीन से पांच वर्षो में किसानों की आय चार गुना बढ़ाएगी।

LIVE TV