मंत्रियों की बर्खास्‍तगी को योगी ने बताया सपा का नाटक

योगी आदित्‍यनाथलखनऊ। भाजपा के वरिष्ठ नेता और गोरखपुर के सांसद योगी आदित्‍यनाथ  ने उत्तर प्रदेश के दो कैबिनेट मंत्रियों राजकिशोर सिंह और गायत्री प्रजापति की बर्खास्तगी को सीएम का डैमेज कंट्रोल और सेल्फ डिफेंस (खुद को बचाने) में उठाया गया कदम करार दिया है।

सोमवार को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह सीबीआई और हाईकोर्ट के भय से उठाया गया कदम है।

उन्‍होने कहा कि राज्य सरकार नैतिकता का नाटक कर रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार में डूबे रहने का आरोप लगाया और कहा कि सीएम को खुद इस्तीफा देकर चुनाव का सामना करना चाहिए।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश ने रविवार को  राज्यपाल राम नाईक को दोनों मंत्रियों को बर्खास्‍त करने की बाबत पत्र भेजा था। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की संस्तुति पर दोनों मंत्रियों को पद से बर्खास्त कर दिया। साथ ही राज्यपाल नाईक ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लघु सिंचाई एवं पशुधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

जबकि उद्यान, खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मूलचंद चौहान को भूतत्व एवं खनिकर्म तथा समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, सैनिक कल्याण मंत्री राम गोविन्द चौधरी को पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त प्रभार उनके वर्तमान विभागों के साथ आवंटित किया है

LIVE TV