ये हैं सबसे कम बजट वाले स्मार्टफोन,जानें इसकी कीमत…

नई दिल्ली।जब बात कम बजट की हो और अच्छे स्मार्टफोन  की तो आज आपको दो ऐसे ही स्मार्टफोन सेगमेंट के बारे में बतानें जा रहे हैं ,जो काफी किफायती दामों पर मिल जाएगें।अगर आपका बजट 8000 रुपये है और बढ़िया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है।

 Samsung Galaxy J2 Core-हाल ही में samsung ने बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन Galaxy J2 Core को लॉन्च किया है. नए Galaxy J2 Core (2020) की कीमत 6,299 रुपये रखी है. यह फोन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर्स में मिलेगा. नए Galaxy J2 Core (2020) में 5 इंच का PLS TFT LCD दिया गया है जिसका पिक्सल रेजॉलूशन 540×960 है. इस फोन में मोटे बेजल्स देखने को मिलते हैं. इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन दिया गया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Exynos 7570 क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा यह फोन 1GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के आता है. पावर के लिए फोन में 2600mAh की बैटरी दी गई है.

MP: कांग्रेस का राज्य में प्रभार संभालेंगे पार्टी के नेता मुकुल वासनिक

Redmi 8A-बजट सेगमेंट में Redmi 8A एक अच्छा स्मार्टफोन है. इसके 3GB रैम वाले वेरिएंट को 7,499 रुपये है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया है. इस फोन में 6.22 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले लगा है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल है. भारत में इस फोन को काफी पसंद किया जाता है।

 

Tecno Spark Go Plus-10 हजार रुपये से कम कीमत में Tecno का Spark Go Plus स्मार्टफोन भी इस समय काफी पसंद किया जा रहा है. इस फोन की कीमत 6,299 रुपये है. परफॉरमेंस के लिए फोन में मीडियाटेक का हीलियो ए22 प्रोसेसर लगा है जोकि एक क्वॉडकोर प्रोसेसर है. इसके अलावा इसमें 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले लगी है. यह फोन 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज के साथ है।

 

Realme C3-Realme C3 को दो रैम वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. इसके 3 GB रैम + 32 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6999 रुपये रखी है, जबकि इसके 4 GB रैम + 6

 

 

LIVE TV