ये हैं वो शब्द जो शहीद विनोद ने पत्नी को आखिरी बार कहे, सुनकर छलक जायेंगी आपकी आँखें,,

कश्मीर के जिला कुपवाड़ा के हिंदवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में शुक्रवार को पतला (मोदीनगर) निवासी सीआरपीएफ जवान विनोद कुमार शहीद हो गए।

92 बटालियन में तैनात विनोद की शहादत पर पूरा गांव गम में डूब गया।

shaheed

उनके पार्थिव शरीर रविवार को पैतृक गांव लाया जाएगा। पतला के जनता इंटर कालेज के मैदान में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

परिजनों को शुक्रवार शाम पांच बजे सूचना मिली कि विनोद कुमार मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए।

वह आईसीयू में हैं। परिजनों ने दोस्तों के जरिए संपर्क किया तो शाम सात बजे पता चला कि उनका लाल शहीद हो गया है।

अम‍िताभ बच्चन-तापसी पन्नू स्टारर फिल्म बदला की र‍िलीज से पहले खुला बदला का सस्पेंस

कुपवाड़ा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान विनोद कुमार ने आखिरी बार शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे पत्नी नीतू से फोन पर बात की थी।

उस वक्त दोनो बच्चों को स्कूल से लेने जा रही नीतू से विनोद ने शाम को बात करने का वादा किया था और कहा कि ‘मैं ऑपरेशन में हूं, बच्चों को ले आ, शाम को कैंप में पहुंचकर बात करूंगा’।

LIVE TV