
चिलचिलाती गर्मी से परेशान हर व्यक्ति ये चाहता है कि गर्मी की छुट्टियों में वो किसी ऐसी जगह पर जाए जहां उसे इस गर्मी से छुटकारा मिल सके. ऐसे में लोग हील स्टेशन्स घूमना ज़्यादा पसंद करते हैं, ताकि ठंडी-ठंडी वादियों कामज़ा लिया जा सके. ऊंची-ऊंची वादियों में सबसे खूबसूरत दृश्य वॉटरफॉल्स होते हैं. वैसे तो दुनिया में कई वॉटरफॉल्स है, जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे वॉटरफॉल्स के बारे में बताने जा रहे है, जहां का नजारा हर किसी को अपना कायल बना लेता है.
इगुआजु फॉल्स
यह दुनिया के सबसे बड़े प्राकृतिक आश्चर्यों में से एक है. ब्राजील और अर्जेंटीना के बॉर्डर पर स्थित इस जलप्रपात की ऊंचाई व चौड़ाई तो कुछ खास नहीं है पर यह इगुआजु नदी से निकलने वाले 275 से अधिक झरनों से मिल कर बना है. दुनिया के सबसे खूबसूरत वॉल्स में से एक इस फॉल्स की खोज 1541 में अलवर नुनेज कैबेजा की थी. यह वॉटरफॉल ब्राजील और अर्जेंटीना के बॉर्डर पर स्थित है.
जोग फॉल्स
महाराष्ट्र तथा कर्नाटक की सीमा पर बसी शरावती नदी पर बना यह वॉटरफॉल्स 4 छोटे-छोटे झरनों से मिलकर बना है, जिसकी ऊंचाई 250 मीटर है.
विक्टोरिया फॉल्स
यह वॉटरफॉल जम्बिया और जिम्बावबे के पास जांबेजी नदी पर है. यह जलप्रपात इससे उठनेवालीं धुंए जैसी पानी की छोटी-छोटी बूंदों के लिए जाना जाता है. इसकी चौड़ाई 1.7 किलोमीटर और ऊंचाई 108 मीटर है. यह भी दुनिया के सबसे बड़े वॉटरफॉल्स में से एक है.
एन्जेल फॉल्स
इस वॉटरफॉल की ऊंचाई 979 मीटर है. साथ ही यह वेनेजुएला के चुरुम नदी पर में स्थित है। यहां का नजारा देखने वाला होता है।
नियाग्रा वॉटरफॉल्स
नियाग्रा वाटर फाल्स को दुनिया एक खूबसूरत गजब की खूबसूरत वॉटरफॉल्स है..नियाग्रा वॉटरफॉल्स मशहूर वॉटरफॉल, अमेरिका फॉल्स, ब्राइडल वेल फॉल्स, होरशॉ फॉल्स से मिलकर बना है. अगर आप अमेरिका घूमने का प्लान कर रहे है, तो इस वॉटरफॉल को देखना न भूलें. यहां हर साल 1.4 करोड़ टूरिस्ट आकर खूब मस्ती करते है।