ये शख्स Google पर कर रहा था टाइम पास, लेकिन फिर गूगल ने किया कुछ ऐसा

मुंबई में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले एक छात्र को  ने ऐसा ऑफर दिया है जिसके बारे में इस छात्र को भी अंदाज़ा नहीं रहा होगा। आपको बता दें कि इस छात्र को मज़ाक-मज़ाक में वो सब मिल गया जिसके लिए लोग सालों तक पापड़ बेलते हैं, इसके बावजूद भी उनका भला नहीं हो पाता है।

ये शख्स Google पर कर रहा था टाइम पास, लेकिन फिर गूगल ने किया कुछ ऐसा

जानकारी के मुताबिक़ मुंबई के इस छात्र को गूगल की तरफ से से 1 करोड़ 20 लाख रुपये का की नौकरी का ऑफर आया है।

आपको बता दें कि अब्बदुला खान नाम के इस छात्र ने टाइम पास करने के लिए एक ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसके बारे में उसे ज्यादा जानकारी नहीं थी। दरअसल यह प्रतियोगिता गूगल की तरफ से करवाई जा रही थी।

इस प्रतियोगिता में भाग लने के बाद जब अब्दुला को पता चला कि वो इस प्रतियोगिता को जीत गए हैं तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा यहां तक कि उनके परिवार को भी यकीन नहीं हो रहा था और वो इतना ज़्यादा खुश थे कि उन्होंने अपने रिश्तेदारों को मिठाई बांटनी शुरू कर दी।

दीपिका पादुकोण को ‘एसिड अटैक सर्वाइवर’ से मिला यह खास तोहफ, देखें आप भी…

आपको बता दें कि अब्दुला मुंबई के मीरा रोड इलाके में रहता है। इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद कंपनी की तरफ से उसका एक इंटरव्यू हुआ जिसे उसने क्लियर कर लिया और अब वो गूगल में नौकरी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

बता दें कि उसे फाइनल इंटरव्यू के लिए लंदन ऑफिस भेजा गया। यहीं पर उसकी जॉब भी फाइनल हो गयी।

LIVE TV