ये शख्स हर रोज खाता है 2.5 किलो लाल मिर्च, लेकिन क्यों जानने के लिए पढ़ें खबर…
अगर आपके खाने के दौरान तीखी मिर्ची का टुकड़ा आ जाए तो आंखों में से पानी निकल आता है, और हम पानी पानी चिल्लाते रहते है। लेकिन जरा साचिए क्या कोई ऐसा भी हो सकता है, जो इन्ही तीखी मिर्चियों को स्वाद लेकर खा सकता है।
चाईना में ऐसा ही एक शख्स है जो हर दिन 2.5 किलो मिर्ची खाता है, और वो भी बिना आंसू निकाले। उसके इसी पैशन के कारण अब लोग इस शख्स को मिर्ची किंग के नाम से बुलाने लग गए है।
और बुलाए भी क्यूं नही आखिर यह आदमी हर दिन में ढाई किलो मिर्ची खा जाता है। और यह उसके रोज का सिलसिला है। ली योंगजी अपने इस लाल मिर्ची के पैशन के कारण अब लोगो के बीच स्थानीय हीरो बन गया है।
ली को मिर्ची खानी इतनी पसंद है कि उसने अपने घर के पीछे आठ विभिन्न तरीके के मिर्ची के पौधे लगा रखे है।
ली की यह पसंद युवावस्था में तब उजागर हुई जब उसने कहा कि वो एक बार बिना मीट और अंडों के रह सकता है, लेकिन तीखे के बिना नही।
पुलवामा में शहीद हुए सैलानियों को मशाल यात्रा के जरिए कलाकारों ने किया नमन
आमतौर पर रोजाना सुबह उठकर लोग पहले ब्रश करते है। लेकिन ली सुबह आम लोगो की तरह ब्रश करना पसंद नही करते है।
हर सुबह वो टूथपेस्ट से नही बल्कि लाल मिर्च खाते है, और उसी से अपने दांत भी साफ करते है।
ली के अनुुसार अगर खाने में तीखापन ना हो तो खाने का स्वाद नही आता। वो इन लाल और तीखी मिचिर्यों को स्नैक्स की तरह खाते है।