
मनोरंजन की दुनिया में कई ऐसे सितारें हैं जिन्होंने इस दुनिया में आने से पहले दूसरी जगहों पर काम किया है और फिर शोहरत पाई है. उनके स्ट्रगल की कहानियां हमें अक्सर सुनने को मिलती है. आज हम बात कर रहें हैं टीवी के कलाकार की जिन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में हिना खान के पति नैतिक का किरदार निभाया था. जी हां, हम बात कर रहे हैं करण मेहरा की. करण ने ये एक बड़ा खुलासा एक वीडियो के जरिए किया है। इस वीडियो को अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है जिसमें वो घर पर ही पिज्जा बनाते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में करण किचन में पिज्जा बनाने की तैयारी कर रहे हैं। वीडियो में करण कह रहे हैं- ‘आज मैंने बहुत ज्यादा कुकिंग कर ली है और अब मैं पिज्जा बना रहा हूं। जो कि मेरी स्पेशिलिटी है। अगर आप लोगों को नहीं पता है तो मैं बता दूं कि 12वीं पास करने के बाद मैंने पिज्जा कंपनी में काम किया था। आज मैं टेस्टी पिज्जा बनाकर उन दिनों को याद कर रहा हूं।’
करण मेहरा आखिरी बार ‘एक भ्रम: सर्वगुण संपन्न’ सीरियल में नजर आए थे। इस शो में इन्होंने डॉक्टर अशोक शर्मा का किरदार निभाया था। करण मेहरा ने टीवी की दुनिया में कदम ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल से ही रखा था। इस सीरियल में नैतिक के किरदार ने उन्हें घर घर में मशहूर कर दिया था।
https://www.instagram.com/p/B-xQoFfg-lp/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
डेली सोप के अलावा करण ने रियलिटी शोज में भी हाथ आजमाया। पत्नी निशा के साथ ‘नच बलिए पांच’ में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया। इसके अलावा ‘बिग बॉस सीजन 10’ में नजर आए थे। निजी जिंदगी की बात करें तो करण की एक बेटी है जिसका नाम कविश है।
इस वक्त करण पत्नी और बेटी के साथ क्वारंटीन हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और लगातार कोई न कोई पोस्ट करते रहते हैं। करण के अलावा कई और सितारे भी हैं जो लॉकडाउन के वक्त अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं।