ये महिला जिस चीज को समझ रही थी फूलदान, लेकिन सच्चाई जानकर हो गयी बेहोश

दो बच्चों की मां इंग्लैंड की 45 वर्षीय कैथरीन रॉलिन्स उस समय बुरी तरह डर गई, जब उन्हें पता चला कि पिछले 30 साल से जिस फूलदान को उन्होंने अपने घर में सजाकर रखा था।

असल में वह एक जिंदा बम है, जो प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान इस्तेमाल किए जाने के वक्त फट नहीं पाया था। यह बम उन्हें 15 साल की उम्र में अपने स्कूल के खेल के मैदान में पड़ा मिला था।

अजब गजब

उन्हें यह काफी पसंद आया और इसे लेकर वह अपने घर आईं और कमरे की सजावट के लिए इस्तेमाल करने लगीं। कैथरीन इस बम में हमेशा अपने पसंदीदा फूल सजा कर रखती थीं।

एक दिन अचानक उन्होंने टीवी पर एक डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म देखी, जिसमें प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान जर्मनी द्वारा कोवेन्ट्री इलाके में गिराए बमों के बारे में बताया गया।

फिल्म देखने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वह पिछले 30 सालों से उन्होंने एक ऐसी चीज अपने घर में सजाकर रखी हैं, जो उन्हें ही नहीं, पूरे इलाके को उड़ा सकती है।

जानकारी मिलने के बाद कैथरीन ने तुरंत पुलिस को बुलाया और फिर बम निरोधक विशेषज्ञ बुलाए गए। जिन्होंने बम में से विस्फोटक को निकालकर कैथरीन को उनका फूलदान वापस कर दिया।

राहुल के थियेटर वाले तंज पर PM मोदी का जवाब, कहा “इनकी बुद्धिमानी पर हंसे या रोएं”

पुलिस के मुताबिक इस बम में न सिर्फ 20 मीटर की परिधि में किसी भी जीव को खत्म कर देने की क्षमता है, बल्कि यह पूरे घर को उड़ा डालने की भी क्षमता रखता था।

कैथरीन के मुताबिक यह सोचकर उन्हें हंसी आती है कि सालों से यह मेरे घर में सजा रहा और मेरे परिवार के हिस्सा जैसा बन गया था।

स्कूल करियर सलाहकार कैथरीन कई बार इसमें पसंदीदा फूल सजाकर अपनी दोस्तों को दिखाने के लिए इसे स्कूल भी लेकर जाती थीं।

LIVE TV