ये बेस्ट स्मार्टफोन महज 15,000 रुपये के बजट में हैं उपलब्ध, यहां देखें पूरी लिस्ट

वैसे तो मार्केट में हर बजट में आपको बेहतरीन स्मार्टफोन मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप 15,000 रुपये के बजट में नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो उसके लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बाजार में उपलब्ध 15,000 रुपये व उससे कम कीमत वाले बेस्ट विकल्प की जानकारी देंगे। इन स्मार्टफोन में आपको शानदार कैमरा क्वालिटी से लेकर दमदार बैटरी और बेहतरीन परफाॅर्मेंस क्षमता मिलेगी। यहां देखें पूरी लिस्ट…

Realme Narzo 20 Pro

कीमतः 14,999 रुपये

Realme Narzo 20 Pro में सबसे खास फीचर के तौर पर 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और इसमें यूजर्स को 4,500mAh की बैटरी मिलेगी। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G95 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। फोन में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा दिया गया है और इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है। जबकि फ्रंट कैमरा 16MP का है।

Samsung Galaxy M21

कीमतः 13,999 रुपये

Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले और 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो कि कम रोशनी में भी शानदार सेल्फी क्लिक करने में सक्षम है। यह स्मार्टफोन शानदार डिस्प्ले, हल्के वजन और मजबूत बैटरी क्षमता से लैस है। इसे Exynos 9611 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।

 

Redmi Note 9 Pro

कीमतः 14,499

यह कीमत Redmi Note 9 Pro के 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। इसमें 48MP का AI क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 15,000 रुपये के बजट में मिलने वाला ये बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5020mAh की बैटरी मिलेेगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में मल्टीपल वाॅयस असिस्टेंट की सुविधा दी गई है।

Poco M2 Pro

कीमतः 12,999 रुपये

15,000 रुपये के बजट में मिलने वाला Poco M2 Pro भी खरीददारी के लिए बेस्ट विकल्प है। इसमें दी गई 6.67 इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड है। यह Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 6GB रैम दी गई है। फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं और इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है। पावर बैकअप के लिए इसमें यूजर्स को 5000mAh की बैटरी मिलेगी।

Micromax In Note 1

कीमतः 12,499 रुपये

Micromax ने लंबे समय के बाद बाजार में In Note 1 स्मार्टफोन के साथ दस्तक दी है और यह चाइनीज स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता है। इसमें 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 चिपसेट से लैस है और इसमें यूजर्स को 5000mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी।

LIVE TV