ये तस्वीर आपको रुला देगी… पिता की गोद में कैंसर से जूझ रहे बेटे की मौत

तस्वीर संवेदनाओं से भरीसोशल मीडिया पर इन दिनों एक बाप-बेटे की तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इन तस्वीरों में जो बच्चा है उसकी मौत हो चुकी है और पिता उसे अपने सीने से लगाए उसकी मौत को स्वीकार नहीं कर पा रहा है। ये तस्वीर संवेदनाओं से भरी हुई हैं। बता दें यह बच्चा कैंसर से पीड़ित था और लम्बे समय से परिवार वाले उसका इलाज करा रहे थे।

बच्चे की मौत के बाद इस तरह की पिक्स शेयर करना सही नहीं लगता फिर भी बच्चे के पिता Prescott और माँ Steph  ने ऐसा किया।

पहली वजह तो यह की उनके सात साल के बच्चे की अंतिम इच्छा यही थी। दूसरी वे चाहते हैं कि उनके साथ जो हुआ वो किसी और के साथ न हो। वे नहीं चाहते हैं कि उनके बच्चे की तरह किसी और का बच्चा अपने माँ-बाप की बांहों में दम तोड़े।

इसलिए वे इस बीमारी के लक्षणों और अपने बीते एक्सपीरियंस को लोगों के साथ शेयर करना चाहते थे।

बता दें उनके बेटे को neuroblastoma नाम की बीमारी थी। यह बीमारी कैसर का ही एक टाइप है, जिसमें रोगी के मांशपेशियों से बीमारी शुरू होती है और बाद में इंसान के पूरे शरीर को प्रभावित करने लगती है।

इस बीमारे की शुरुआत में मांसपेशी, पेट, जबड़े और यहाँ तक हड्डियों में भी दर्द होने लगता है।

आमतौर पर इंसान इसे मामूली दर्द समझ कर नज़रअंदाज कर देता है और दिन बीतने के साथ यह बीमारी रोगी पर पूरी तरह से हावी हो जाती है।

इस लिए व्यक्ति को इस बात की जानकारी होनी चाहिए ताकि वह किसी भी बात को हल्के में न ले और इन लक्षणों के होने पर चेकअप जरूर करवाएं।

Prescott बताते हैं कि उन्हें काफी पहले ही शक हो गया था कि उनके बच्चे के साथ कुछ तो गड़बड़ है। लेकिन वह वक्त रहते समझ नहीं पाए। जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ तो काफी देर हो चुकी थी।

जब बच्चे की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो उसे Prescott ने डॉक्टर को दिखाया। बच्चे के कई टेस्ट कराए गए।

शुरुआत में डॉक्टर इसी बात को लेकर कन्फ्यूज थे कि बच्चे को हुआ क्या है। कैसर या ल्यूकीकिमिया को लेकर संदेह जा रहा था। बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि बच्चे को न्यूरोब्लास्टोमा है।

बच्चे की 11 बार कीमोथेरेपी और कई इम्यूनथेरेपी की गई। लेकिन बच्चे की मौत पहले से निर्धारित हो चुकी थी। वे बस जाते हुए पलों को बाँधने की कोशिश कर रहे थे।

बता दें इस बच्चे की मौत पिछले सितंबर में ही हो चुकी है, लेकिन बच्चे की अंतिम इच्छा पूरी करने के दौरान उसकी मौत तक ली गई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर उपलोड की गई हैं।

LIVE TV