ये कॉल न रिसीव करें WhatsApp पर वरना भुगतना पड़ सकता है ये !…

WhatsApp यूजर ध्यान दें. वॉट्सऐप ने कहा है कि हाल ही में वॉट्सऐप पर एक साइबर अटैक हुआ. जिसमें वॉयस कॉल के जरिए इनेबल्ड स्पाइवेयर को फोन पर टारगेट किया गया.इसके जरिए हैकर्स फोन के साथ छेड़खानी कर सकते थे.

एंड्राइड के साथ-साथ यह खतरा आईफोन यूजर्स के लिए भी था. इसके बाद इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने अपने सभी यूजर्स से कहा है कि वह वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्शन को इनस्टॉल कर लें.

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट मुताबिक, यह सिक्योरिटी ब्रीच इजरायली एनएसओ ग्रुप के जरिए किया गया था. एनएसओ ग्रुप इजरायल की टेक्नोलॉजी फर्म है, जो साइबर इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करती है. इस अटैक में यूजर्स को वॉइस कॉलिंग के जरिए जाल में फंसाया जा रहा है.

कोई कॉल उठाए या ना उठाए सॉफ्टवेयर खुद ही इंस्टॉल हो जाएगा और आपके कॉल लॉग से ऑटोमेटिक वह नंबर गायब भी हो जाएगा. वॉट्सएप ने यह नहीं बताया कि कितने मोबाइल को टारगेट किया गया था.

मामूली विवाद पर पेट्रोल डालकर बुजुर्ग को जिंदा जलाया !

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉट्सऐप के इंजीनियर्स इस महीने की शुरुआत में खोजे गए सिक्योरिटी लूपहोल को ठीक करने के लिए लगातार काम कर रहे थे. इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए वॉट्सऐप के प्रवक्ता ने कहा-

वॉट्सऐप लोगों को हमारे ऐप के लेटेस्ट वर्शन से अपग्रेड करने के लिए कहता है. इसके साथ ही किसी भी अटैक से बचाने के लिए मोबाइल डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम को भी अप-टू-डेट रखने को कहता है. हम अपने यूजर्स की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए सिक्योरिटी इनहैंसमेंट को लेकर इंडस्ट्री पार्टनर्स के साथ मिलकर लगातार काम कर रहे हैं.

वॉट्सऐप, फेसबुक का एक फ्लैगशिप मेसेजिंग एप्लीकेशन है और दुनिया भर में इसके करीब 1.6 बिलियन यूजर हैं. वॉट्सऐप की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की तारीफ भी की जाती है लेकिन यही फीचर कई बार सवालों के घेरे में भी रहती है.

तो दोस्तों. WhatsApp ऐप को फटाफट प्लेस्टोर और ऐपस्टोर पर जाकर अपडेट कर लें.

 

LIVE TV