
नई दिल्ली : जापान में एक कुत्ते ने इंटरनेट में धूम मचा रखी है। लेकिन ये कुत्ता जापान के होक्काइडो में खुद दुकान चलाता है। जहां इस दुकान का मालिक भी यही कुत्ता है।
देखा जाये तो ये दुकान में शकरकंद बेचता है। वहीं तीन साल के इस कुत्ते का नाम केन-कुन है। जो होक्काइडो में अपनी छोटी सी दुकान खुद चलाता है। जहां केन-कुन दुकान में खड़े रहते हैं।वो अनोखे तरह से कस्टमर्स से पैसे लेते हैं और शकरकंद बेचते हैं।
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पापा को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें की दुकान पर लिखा हुआ है की क्योंकि मैं डॉग हूं। मैं आपको खुल्ले नहीं दे सकता। वहीं ग्राहक उनकी दुकान पर आते हैं। जहां शकरकंद उठाते हैं और बॉक्स में पैसे डाल जाते हैं। वहीं यही नहीं वो केन-कुन के लिए अलग से भी पैसे रख जाते हैं। लेकिन ट्विटर पर केन-कुन की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।
दरअसल ऐसा नहीं है कि केन-कुन दिन भर काम करता है। जहां दिन खत्म होते ही वो दुकान को बंद कर देता है और कुत्ते का मालिक उसे शहर में घुमाता है। एक तरफ जहां कुत्ते गली-मुहल्ले में आवारा घूमते हैं तो वहीं कुत्ते के मालिक ने केन-कुन को व्यस्थ रखने का शानदार आइडिया निकाल लिया हैं। जिसकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है।