‘येलों वेस्ट’ प्रदर्शन बना फ्रांस सरकार की मुसीबत

पेरिस। फ्रांस में लंबे समय से चल रहे ‘येलो वेस्ट’ प्रदर्शनों में इस शनिवार को बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए लेकिन हिंसक घटनाओं में काफी गिरावट आई है. पेरिस और अन्य शहरों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पों में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की खबर है.

गृह मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के खिलाफ नौंवे चरण के प्रदर्शन में 84,000 से अधिक लोग एकत्रित हुए वहीं पिछले शनिवार को प्रदर्शनों में 50,000 लोग एकत्रित हुए थे.

गृह मंत्री क्रिस्टोफे कास्टनर ने बताया कि हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए राजधानी में 5000 सहित देशभर में 80,000 अधिकारी तैनात किए गए हैं. नौंवे चरण के प्रदर्शन में हिंसा की कोई गंभीर घटना नहीं हुई है.

गौरतलब है कि ईंधन कर में वृद्धि के विरोध में देश में 17 नवंबर से प्रदर्शन शुरू हुए थे लेकिन बाद में इनमें मैक्रों का व्यापार समर्थित एजेंडा और सरकार चलाने के तरीके के प्रति विरोध भी शामिल हो गया था.

प्रशासन छीन रहा मजबूर लोगों का हक, विवादित जमीन पर की जा रही बड़ी धांधली

इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति ने एमैनुएल मैक्रों ने राष्ट्रीय स्तर के वार्ता की शुरुआत की है जिसका मकसद हाल में लोगों के अंदर पनपे गुस्से को कम करना है. प्रोटेस्ट के मद्देनजर सरकार ने सेंट्रल पेरिस में स्थित अनेक सरकारी दफ्तरों को बंद कर दिया था. इस तरफ आने वाले तमाम लोगों और ट्रेन को वहां की पुलिस ने चेक किया.

LIVE TV