येदियुरप्पा की रिहाई से कांग्रेस हैरान, कहा-राजनीतिक प्रभाव से हुए बरी

येदियुरप्पा नई दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी.एस.येदियुरप्पा को रिश्वतखोरी के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत द्वारा बरी किए जाने के फैसले को कांग्रेस ने बुधवार को ‘चौंकानेवाला’ करार दिया।

कांग्रेस नेता संजय झा के मुताबिक, “हम इस बात से हैरान हैं कि गंभीर आरोपों के खिलाफ सीबीआई को पुख्ता सबूत मुहैया कराए गए थे, जिसकी पूरी तरह अनदेखी की गई। यह स्पष्ट तौर पर राजनीतिक प्रभाव का मामला है।”

झा ने आरोप लगाते हुए कहा कि , “मोदी सरकार के तहत सीबीआई कन्विनियंट ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन बन चुकी है, उसी तरह जैसे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) नमो इन्वेस्टिगेशन एजेंसी बन गई।”

भाजपा नीत केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “वर्तमान में, जांच करने और सबूत जुटाने वाली एजेंसियां अपने काम में बुरी तरह से नाकाम हो गई हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि यह सब राजनीतिक प्रभाव के तहत हो रहा है।”

झा ने कहा कि येदियुरप्पा की असली परीक्षा जनता की अदालत में होगी।

वहीं, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अदालत के फैसले का स्वागत किया है। भाजपा सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, “हम खुश हैं कि अदालत ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया है।”

शर्मा ने कहा, “उन्होंने पहले ही कहा था कि उनके खिलाफ मुकदमा राजनीति से प्रेरित है।”

LIVE TV