यूसी वेब ने पेश किया यूसी न्यूज

यूसी वेब नई दिल्‍ली। प्रमुख मोबाइल इंटरनेट कंपनी यूसी वेब इंक ने सोमवार को यूसी न्यूज एप और एक बेहतर यूसी ब्राउजर पेश किया। यह एप खास तौर पर भारत के लिए पेश किया गया है। यह जानकारी कंपनी ने एक बयान जारी कर दी। बयान के मुताबिक, अलीबाबा मोबाइल बिजनेस ग्रुप की सहायक कंपनी ने यह भी घोषणा की कि यूसी ब्राउजर इंडिया के मासिक सक्रिय उपभोक्ताओं का आधार आठ करोड़ तक पहुंच गया है और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। यूसी ब्राउजर को एक सामग्री प्रदाता के तौर पर बदला गया है और स्टैटकाउंटर के मुताबिक यह भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउजर है, जिसकी मई, 2016 तक बाजार में करीब 58 फीसदी हिस्सेदारी थी।

यूसी वेब का नया एप

अलीबाबा मोबाइल बिजनेस ग्रुप के यूसी वेब कारोबार के महाप्रबंधक केनी ये ने कहा, “डिजिटल सामग्री के उपभोग में इन दिनों तेजी देखने को मिल रही है और चुनौती यह है कि हम किस तरह विभिन्न प्रकार की सामग्री इस्तेमाल करने वालों की जरूरतें पूरी कर सकते हैं।”

यूसी न्यूज एक ऐसा प्लेटफॉर्म देता है, जो पारंपरिक और नई मीडिया सामग्री दोनों एक ही जगह उपलब्ध कराता है। यूसी न्यूज इस्तेमाल करने के लिहाज से एक आसान एप है और इसमें एक अनोखा और इस्तेमाल के लिहाज से आसान इंटरफेस है। इस एप पर क्रिकेट, प्रौद्योगिकी, मनोरंजन, फिल्म, जीवनशैली, स्वास्थ्य जैसी कई श्रेणियों में समाचार उपलब्ध हैं।

बयान के मुताबिक, यूसी न्यूज फेसबुक और ट्विटर पर लोकप्रिय हो रहे प्रमुख शब्दों पर नजर रखता है और उपयोगकर्ताओं को ट्रेंड कर रहे विषयों पर सलाह देता है।

LIVE TV